Charkhi Dadari News : दादरी जिले में जिला स्तरीय सेपकटकरा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0
141
District level Sepak Takra competition started in Dadri district
जिला स्तरीय सेपकटकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ करत ेअनिल सांगवान।

(Charkhi Dadari News) चरखी दादरी। दादरी जिले के एस ई डी सिनियर सेकंडरी स्कूल बिरही कलां में पहली सब जूनियर, जूनियर , सिनियर लडक़ा व लडक़ी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनिल सांगवान ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे ए ई ओ सुनिल सांगवान, मास्टर रामकिशन व सोनू सांगवान पहुंचे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से एसोसिएशन प्रधान मास्टर संत कुमार व स्कूल डायरेक्टर मुकेश मुकेश कुमार ने की एसोसिएशन महासचिव सुनिल बंगालिया ने बताया कि आज दादरी जिले में पहली बार जिला स्तरीय ,सब जूनियर, जूनियर, सिनियर सेपकटकरा प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।जिसमें कुछ मुकाबले आज हुए। सिनियर वर्ग रेगु इवेंट में डोहकी की टीम ने मानकावास की टीम को हराकर की लड़कियों की टीम को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया वही लडक़ों के वर्ग जूनियर डबल इवेंट में सेपकटकरा क्लब डोहकी की टीम ने बिरही कलां की टीम को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारीयो में कोषाध्यक्ष कोच शमशेर रंगा, सह सचिव दशरथ रंगा आर्य स्कूल के प्रिंसिपल आंचल, रानीला कोच सुरेंद्र प्रजापति, राकेश कितलाना, दीपक डोहकी हरीश, अनिल,धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: kurukshetra News : गुरुकुल में आर्य महासम्मेलन का शुभारम्भ कल