(Charkhi Dadari News) बाढड़ा। प्रदेश की भाजपा सरकार का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण विकास व बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना है। मौजूदा बजट में बाढड़ा सहित समस्त दादरी जिले को विकास के क्षेत्र में नायाब सौगातें मिलेंगी।

यह बात उन्होंने क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान के बाद अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में रोजगार से लेकर ग्रामीण विकास के लिए नए द्वार खोलने का काम किया है। बिजली आपूर्ति के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाने सहित बाढड़ा उपमंडल सहित समस्त दादरी जिले की लंबित विकास योजनाओं के लिए वह लगातार सरकार के संपर्क में हैं और जल्द ही सीएम नायब सिंह सैनी क्षेत्र का नायाब तोहफा देंगे। सरकार की नीतियां अंतिम छोर के व्यक्ति को उसके अधिकार दिलवाना है। भाजपा सरकार ने पहली बार पंच, सरपंच से लेकर जिला पार्षद व विधायकों की शक्तियों में ईजाफा कर उनको विकास का जिम्मा सौंपा है।

विधायक आदर्श ग्राम योजना से पिछड़े व मुलभूत सुविधाओं से वंचित गांवों की तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जनहित के लिए उठाए गए कदमों व योजनाओं की दिल्ली विधानसभा में भी गुंज सुनने को मिली और वहां की जनता ने भी आम आदमी पार्टी को हटाकर भाजपा को बहुमत से सत्ता में लाने का संकल्प पूरा कर हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता को सीएम की जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव में भाजपा के दस साल के कामकाज पर जनता ने आशीर्वाद की मोहर लगाई है।

कांग्रेस केवल पर्ची सिस्टम चलाने का प्रलोभन देती रही लेकिन प्रदेश की जागरुक जनता ने भाजपा के पारदर्शी शासन, राष्ट्र हितैषी भावना को महत्व देते हुए उनके पक्ष में जमकर मतदान किया गया और वह जीत कर विधानसभा में पहुंचे जिसके लिए वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता वह अपने धन्यवादी दौरे के दौरान हर गांव के मुख्य चौक में प्रशासन के साथ जाकर लोगों से उनकी समस्याओं का पत्र लेकर जल्दी से जल्दी उनका समाधान करवा कर निर्धारित एक वर्ष में इस विधानसभा को प्रदेश की सबसे बेहतरीन विधानसभा क्षेत्र के रुप में तैयार करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। देश में पीएम, सीएम से लेकर सांसद जैसे सब नेता जनता के बीच से चुने गए ग्रामीण आंचल के हमारे नेता हैं और अब विधायक भी भाजपा संगठन के सदस्य के रुप में मुझ जैसे साधारण व्यक्ति को चुना गया है इसीलिए ग्रामीण विकास के किसी क्षेत्र में धनराशी की कमी नहीं रहेगी।

उपमंडल क्षेत्र की मौजूदा समय में चल रही योजनाओं व भविष्य के रोडमैप तैयार कर एक विशेष रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसके बाद अनुभवी व ईमानदार अधिकारियों की टीम के साथ प्रत्येक क्षेत्र में मजबूती से काम शुरु कर सबका विकास सबका विश्वास जीतने के मूलमंत्र पर काम शुरु किया जाएगा। इस क्षेत्र के युवाओं को खेल सुविधा, सडक़ों व बड़े सडक़मार्गो का नवीनीकरण करने के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए पूरी सजगता से कदम उठाए जाऐंगे। उनके साथ जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, जिला पार्षद व भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, डा. अजय शर्मा भांडवा, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, राकेश बाढड़ा, देवराज शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास