Charkhi Dadari News : दादरी हलका का सही मायनों में विकास किया, विकसित बनाने का प्रयास : सांगवान

0
121
Dadri constituency was developed in true sense, efforts were made to develop it
गांव मिर्च में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए।

(Charkhi Dadari News) चरखी दादरी। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने बुधवार को गांव मिर्च व अटेला कलां में ग्रामीण सभाओं के दौरान जन समस्याएं सुनी और समाधान बारे अधिकारियों से फोन पर बात कर उचित आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि दादरी हलका का सही मायनों में विकास करवाया है और आगामी दिनों में भी क्षेत्र को विकसित करवाने के लिए योजनाओं को सरकार के माध्यम से धरातल पर लागू करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने ग्रामीण सभाओं में सुनी जनसमस्याएं

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने ग्रामीणों के समक्ष कहा कि उनके विधायक व मंत्री काल के दौरान दादरी में रिकार्ड विकास करवाया। अब प्रदेश सरकार के माध्यम से दादरी को विकास के मामले में आगे बढ़ाने के लिए अनेक परियोजनाओं को लागू करवाया जाएगा। ताकि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कुछ लोग सिर्फ दिखावा व अपनी राजनीति चमकाने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं। सांगवान ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि लोगों की बिजली-पानी सहित जनसमस्याओं का प्रमुखता से निपटारा करवाया जाये। इस अवसर पर नवरतन, प्रकाश जांगड़ा, नरेश सेठ, सोनू सांगवान, रामचंद्र, लक्षमण, सरपंच सुधीर, प्रदीप सांगवान, पूर्व सरपंच प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह, बाल सिंह, संजय इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय  पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में: राजू मान 

यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : हरियाणा के चरखी दादरी से सम्बंध रखती हैं यूपीएससी की नवनियुक्त अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत