Charkhi dadari News : हाशिवरात्रि पर्व पर श्रृद्धालुओं की मंदिरों में उमड़ी भीड़

0
60
हाशिवरात्रि पर्व पर श्रृद्धालुओं की मंदिरों में उमड़ी भीड़
हाशिवरात्रि पर्व पर श्रृद्धालुओं की मंदिरों में उमड़ी भीड़

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव मंदिरों में भोर से ही भक्तों भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयकारों के बीच भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर 334 बी नैशनल हाईवे पर स्थित माण्ढी केहर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।

पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की के मांगी मन्नत

गांव के मंदिर में पूजा अर्चना करने परिवार सहित पहुंचे महादेव भक्त शिक्षा प्रेरक संघ प्रदेशाध्यक्ष मा. विनोद माण्ढी ने बताया कि मंदिर में दिनभर महिलाएं के साथ साथ पुरुषों ने भोले बाबा का व्रत रख मनत् मांगी । श्रद्धालुओं का दिन भर मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना हेतु आना-जाना लगा रहा। उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इसी वजह से इस दिन महाशिवरात्रि के पर्व को मनाया जाता है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं।

श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में कुंभ मेले में पहुंच पवित्र नदियों में स्नान के बाद मंदिरों में पहुंचकर गंगाजल और दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया। रोली, अक्षत, बेलपत्र, धतूरा, भांग, कंजी पत्र, शहद, पूंगी फल, जनेऊ और दूब से पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने भगवान शिव से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G64 5G भारत में लॉन्च, देखें क्या है खास