(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। जिला में पिछले तीन दिनों के अंदर लगभग 80 वाहनों को चैक किया गया है और तीन वाहनों पर कोताही के चलते 12 लाख रूपए के चालान किए गए हैं।
पिछले तीन दिनों में 12 लाख के किए गए चालान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग खुद खनन विभाग की गतिविधियों पर लगातार नजर रखें हुए हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य खनन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को जड़ से खत्म करना है।
जिला खनिज अधिकारी रिंकू कुमार ने बताया कि विभागीय चेकिंग के तहत टीम ने 80 से अधिक वाहनों को चैक किया और इनमें से तीन वाहन नियमों के विरूद्घ चलते हुए पए गए। नियम एवं कानून के अनुसार इन वाहनों पर 12 लाख रूपए के चालान किए गए हैं। साथ ही माइनिंग जोन का दौरा कर उसका निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और विभागीय स्तर पर निरंतर निगरानी रख रहे है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स