(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है जिससे नागरिकों का शासन प्रशासन में भरोसा समय के साथ ओर बढ़ता जा रहा है। शिविर में प्रतिदिन नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है। शिविर प्रत्येक कार्यदिवस को आयोजित किया जा रहा है।

एसडीएम नवीन कुमार और सीटीएम आशीष सांगवान की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर

बुधवार को एसडीएम नवीन कुमार और सीटीएम आशीष सांगवान की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई की गई। शिविर में नागरिक परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, राजस्व विभाग, पंचायती विभाग आदि से संबंधित शिकायतें लेकर आमजन पहुंचे। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाली सभी शिकायतों पर कार्यवाही करें और हर एक विभाग की गई कार्यवाही की रिपोर्ट भेजें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान करें अन्यथा कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर नागरिकों की समस्याओं के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी विभागों के अधिकारी शिविर में उपस्थित रहते हैं और नागरिकों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाता है। नागरिकों से आह्वान है कि वह अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविर में आएं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स