Charkhi Dadari News : चरखी दादरी पुलिस ने आयोजित किया राहगीरी कार्यक्रम

0
144
चरखी दादरी पुलिस ने आयोजित किया राहगीरी कार्यक्रम
चरखी दादरी पुलिस ने आयोजित किया राहगीरी कार्यक्रम

(Charkhi Dadari News) चरखी दादरी। न्यू एलआईसी दादरी के नजदीक चरखी दादरी पुलिस व फिट फ्यूचर हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल की संयुक्त अध्यक्षता में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस विभाग द्वारा साइबर अपराधों के बारे में जागरुक किया गया व स्कुली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। स्कुली बच्चों को सम्मानित करके उनका उत्साह बढाया गया।

साइबर अपराधों के बारे में दी विस्तारपुर्वक जानकारी

इस दौरान भारत भुषण डीएसपी बाढडा, सोमबीर सांगवान, बख्शीराम सैनी, डा0 मंदीप सिहँ, डा. प्रिया, जयभगवान मस्ताना, जयप्रकाश संभरवाल, संजीव मडिया व जिले सिहं अकेडमी के बच्चे मौजुद रहें। पीएसआई सन्दीप प्रभारी थाना साइबर क्राइम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि साईबर अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जागरुकता से ही साईबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं।

उन्होने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड जो सीबीआई ऑफिसर बनकर लोगों को डराकर डिजिटल अरेस्ट करके फ्रॉड कर रहे हैं वा हृक्रढ्ढ काल फ्रॉड के बारे में जानकारी दी जिसमें विदेश से उनका रिश्तेदार बनकर उनके साथ फ्रॉड किया जाता है। उन्होंने कहा कि अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी को न दें, एटीएम पिन को हमेशा बदलते रहें एवं ऐसा पिन ना रखें जो आसानी से अनुमान लगाया जा सके किसी भी तरह के ऑफर और लालच में नहीं आएं ।

साइबर अपराध होने पर तुरन्त करें 1930 पर काल

किसी भी लिंक को ऑपन न करें । बैंक कर्मचारी कभी भी फोन करके बैंक डिटेल्स नहीं मांगते हैं। अगर आपके पास किसी तरह की कॉल आती है और सामने वाला व्यक्ति अपने आप को बैंक कर्मचारी बताकर आपसे आपकी निजी जानकारी,ओटीपी या केवाईसी करने के बारे में बोलकर आपसे कोई जानकारी मांगता है तो उस व्यक्ति को कोई भी जानकारी देने से बचें। उन्होनें कहा कि आजकर युवा बिना किसी पूछताछ या छानबीन के फेसबुक पर आई हुई किसी भी रिक्वैस्ट को स्वीकर कर लेते हैं जो ऐसी रिक्वैस्ट साइबर अपराधियों द्वारा भेजी जाती हैं।

इसलिए फेसबुक आदि पर दोस्त बनाने से पहले उनके बारे में अच्छे से जानना बहुत जरुरी है। आजकल नवयुवक क्रिप्टो करेंसी में बिना सोचे समझे खरीद रहे हैं व बेच रहे हैं। इसमें बहुत सावधानी रखने की जरुरत है। कोरियर के नाम पर भी फ्रॉड हो रहे हैं। कभी भी कोरियर ब्वॉय को उनके दिये लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही पैसे भेजें। जानकार बनकर भी लोग कहते हैं कि आपके पापा ने पैसे भेजने के लिए बोला है।

पैसे डालने को और फ्रॉडैस्टर फेक टैक्सट मैसेज भेजकर आपको बेवकूफ बनाकर आपके पैसे हड़प सकते हैं। टैक्नोलॉजी के इस दौर में सिर्फ जानकारी और सावधानी से ही बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य//222.ष्4ड्ढद्गह्म्ष्ह्म्द्बद्वद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर या नजदीकी साइबर पुलिस थाना/पुलिस चौकी में भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : संपत्ति प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू, ममीदी व खेड़ी रांगडान के संपत्ति धारकों से लिए दस्तावेज