(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। सर्दी बढऩे के साथ ही सुबह और रात को कोहरे के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात के नियमों पर पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहन चलाने की हिदायत दी है। ताकि लोग सुरक्षित सफर कर सकें और किसी सडक़ दुर्घटना की पुनरावृति ना हो। अर्ष वर्मा पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी ने वाहन चालकों को धुंध के दौरान सडक़ हादसों को लेकर पूरी तरह आगाह करते हुए कहा है कि मौसम में बदलाव के चलते अक्सर सडक़ हादसे हो जाते है। अगर वाहन चालक थोड़ी सी भी सावधानी बरतें तो कोहरे में होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं से आम जनमानस को बचाया जा सकता है।

ट्रैफिक के नियमों का पालन कर अपने व अन्य के जीवन को बनाए सुगम एवं सुरक्षित: एसपी

पुलिस अधीक्षक ने विशेषकर धुंध से बचने के कुछ पहलुओं पर वाहन चालकों को ध्यान देने को कहा है। घने कोहरे में सडक़ के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं। कोहरे में सडक़ पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं। वाहन की हेड लाइट को हाइबीम पर न रखे, ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता। हेड लाइट लो बीम पर रखे। इससे देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा। वाहन चलाते समय कहीं मुडऩा है तो काफी पहले से इंडिकेटर दें, जिससे दूसरी गाडिय़ों को टाइम मिल सके। हेडलाइट बंद करके सिर्फ फॉग लाइट जलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि दूर से आने वाले को अकेली फॉग लाईट्स दिखाई नहीं देती।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन चालक अपने वाहनों में फॉग लाइट आवश्यक लगवाएं, यह धूंध को काटने में मददगार साबित होती हैं। कोहरा हो तो चालक अपने वाहन की गति तेज न रखें कोहरे के वक्त आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक न करे । खासतौर से ट्रक या टैंपो चालक किसी भी होटल या ढाबे के आगे वाहनों को सडक़ पर खड़ा नहीं करें। अगर किसी वाहन मे तकनीकी खराबी हो जाती है तो उक्त वाहन को सडक़ किनारे से दुर खड़ा करें और उसकी लाईट जलाए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की सभी थाना प्रभारियों को ठण्ड व धूंध के चलते अपने अपने क्षेत्रो में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है ताकि किसी सडक़ दुर्घटना की पुनरावृति ना होने पाए। इस संबंध में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिये हैं कि वे अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता फैलाकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करें तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। कोई भी शराब पीकर गाड़ी न चलाये। वाहनों पर फॉग लाइट अवश्य लगवाए। धुन्ध में अन्य वाहनों से आगे निकलने की कोशिश न करे।

अपने सामने ओर साइड के वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाके रखे। धुन्ध में दृष्टता 100 मीटर से कम हो तो गति कम रखे। वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगवाए। अपने गंतव्य को जाने, निर्धारित करने से पहले मार्ग की योजना बनाएं और अतिरिक्त समय हाथ में रखे। कोहरे और कभी-कभी बारिश के दौरान, सडक पर फिसलन हो सकती है। फिसलन भरी सडकों पर सावधान रहें। व्यस्त सडकों के किनारे गाडी पार्क ना करें। यदि कोहरा बहुत घना है, तो कहीं सुरक्षित जगह रुक कोहरे के कम होने का इंतजार करना सबसे अच्छा है। अपने वाहन को अच्छी स्थिति में रखें। सुनिश्चित करें कि सब कुछ काम करने के क्रम में है, विशेष रूप से रोशनी, ब्रेक, विंडस्क्रीन वाइपर। अन्य वाहनों से आगे निकलने का प्रयास न करें। अपनी लेन में ड्राइव करें और धैर्य रखें।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra पर डिस्काउंट, अगर आप भी सेल्फी लेने के क्रेज़ी है तो ये आपके लिए

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : अटेली व कनीना की मतदाता सूची पर दावे व आपत्ति का एक दिन शेष