(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी ने बाईक चोर गिरोह को किया काबू: चरखी दादरी में सुरक्षा का एक और कदम बढाते हुए बाईक चोरी की एक महत्वपूर्ण घटना में चरखी दादरी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की है।

पीडि़त सविन निवासी जगरामबास ने पुलिस को बताया कि 28 फरवरी को वह अपनी स्पलेंडर प्लस बाईक लेकर गवर्मेंट स्कूल बाढड़़ा गया था। जब वह स्कूल से बाहर आया तो उसकी बाईक गायब मिली। आस-पास पूछताछ करने पर भी उसे बाइक का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना की गंभीरता को समझते हुए, पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई। मंगलवार को हेड कांस्टेबल रोहित कुमार स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी ने आरोपी भुपेन्द्र उर्फ हुड्डा निवासी भांडवा को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया।

दोस्त के साथ मिलकर करता बाइक चोरी

आरोपी भुपेन्द्र उर्फ हुड्डा निवासी भांडवा से पुछताछ की गई। पुछताछ में आरोपी ने बतलाया कि वह और उसके दोस्त विनय निवासी बाढडा, रोहित वासी निहालगढ, यतिन वासी गांव लाड और रोहित उर्फ बच्ची निवासी चैनपुरा (लोहानी) साथ मिलकर मोटरसाईकिल चोरी करते हैं और चोरी की गई मोटरसाइकिलों को बेचकर नशा करने के लिए नशीला पदार्थ खरीदते हैं। बुधवार को हेड कांस्टेबल रोहित कुमार स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी ने आरोपी विनय, यतिन, रोहित व रोहित उर्फ बच्ची को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियान भुपेन्द्र उर्फ हुड्डा, विनय, यतिन व रोहित को अदालत में पेश कर जेल भिवानी में बंद करवाया गया व आरोपी रोहित उर्फ बच्ची को पुछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा यह गिरफ्तारी लोगों में पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को मजबूत करती है और यह दर्शाती है कि पुलिस अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध है।

यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM