Charkhi dadari News : राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में चरखी दादरी जिले ने फुटबाल में तीसरा व कबड्डी में चौथा स्थान प्राप्त किया

0
222
Charkhi Dadri district secured third place in football and fourth place in Kabaddi
राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी।

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में चरखी दादरी जिले ने कनिष्ठ वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लडक़ों के फुटबॉल अंडर-14 वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कियों की अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश भर में चौथा स्थान प्राप्त किया। छात्रों द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन से जिले में ख़ुशी का माहौल है। ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा ने ख़ुशी प्रकट करते हुए विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

दादरी जिले के एईईओ सुनील संगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2024-25 के लिए कबड्डी और फुटबॉल के राज्य स्तरीय मुक़ाबले पानीपत में आयोजित किए गए। इन खेलों में चरखी दादरी जिले की अंडर-14 वर्ग में कबड्डी और फुटबॉल के मुक़ाबलों में भाग लिया। फुटबॉल के मुक़ाबलों में दादरी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग के कबड्डी मुक़ाबलों में अंडर-14 वर्ग में भी दादरी जिले की टीम को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि यह सब खिलाडिय़ों द्वारा किए गए कठिन परिश्रम और खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम ही है कि प्रदेश स्तर पर दादरी ज़िले का नाम रौशन हुआ है। उन्होंने कहा कि खेल हो या परीक्षा अपना सर्वश्रेठ योगदान देना चाहिए। उन्होंने खिलाडिय़ों को और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। एईईओ सुनील कुमार ने सुधीर कोच, रमेश डीपीई मास्टर राजेश का धन्यवाद व्यक्त किया।