Charkhi dadari News : एंबुलेंस चालक पर निजी अस्पताल के कर्मचारी ने सिर में रॉड मारकर किया घायल

0
52
एंबुलेंस चालक पर निजी अस्पताल के कर्मचारी ने सिर में रॉड मारकर किया घायल
एंबुलेंस चालक पर निजी अस्पताल के कर्मचारी ने सिर में रॉड मारकर किया घायल

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। बाढड़ा कस्बे में एक एम्बुलेंस ड्राइवर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। ड्राइवर के सिर में लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया गया। उसे गोपी सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे दादरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। ड्राइवर ने दूसरे एम्बुलेंस संचालकों पर साजिश के तहत हमला करवाने का शक जाहिर किया है।

इस बारे में सिविल अस्पताल में उपचाराधीन गांव जेवली निवासी दीपक ने बुधवार को बताया कि वह प्राइवेट एम्बुलेंस रखता है। उसने बताया कि बीती रात को बाढड़ा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पर काम करने वाले युवक ने उसे टैबलेट के बारे पूछने के लिए अस्पताल बुलाया। उसने बताया कि इस पर वह वहां पहुंचा और उससे बात करने के बाद वहां से निकल रहा था तो निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक ने बिना किसी बात के अचानक से पीछे से सिर में लोहे की रॉड मारी। रॉड लगते ही वह जमीन पर बैठ गया जिसके बाद उसने आगे की साइड में रॉड मारी। दीपक ने बताया कि इस दौरान उसके सिर व मुंह पर चोट लगी।

बाद में उसे गोपी सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद दादरी सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। अस्पताल में उपचाराधीन दीपक ने बताया कि उसे शक है कि साजिश के तहत उसे अस्पताल बुलाकर दूसरे एम्बुलेंस संचालक ने उस पर हमला करवाया है। दीपक ने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गई है, लेकिन उसके बयान दर्ज नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स