(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। जिला के सभी स्कूलों के प्रत्येक वाहन में सरकार द्वारा निर्धारित नियम एवं कानूनों के अनुसार ही हर व्यवस्था करवाई जाए। स्कूल के प्रत्येक वाहन में नियमों के अनुसार उपकरणों सहित अन्य प्रबंध होने चाहिएं। जिला में स्कूलों के वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
उपायुक्त मुनीश शर्मा ने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी और सडक़ सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला के स्कूलों में पढने वाले प्रत्येक बच्चे की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशाासन सहित संबंधित स्कूल की भी है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा नियम व कानून भी बनाए गए हैं, जिसका प्रत्येक स्कूल को पालन करना जरूरी है। नियमों के अनुसार ही सभी स्कूलों के सभी वाहनों में व्यवस्थाएं होनी चाहिएं। प्रत्येक वाहन में सभी उपकरणों सहित अन्य प्रबंध भी हों। प्रशायन की ओर से जिला के स्कूलों के वाहनों की जांच करने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा।
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी और सडक़ सुरक्षा बैठक का हुआ आयोजन
उन्होंने कहा कि बसों के सुरक्षित आवागमन के लिए यह जरूरी है कि बस चालक यातायात नियमों का ठीक ढंग से पालन करें और बस की कंडीशन भी ठीक हो। बसों की नियमित जांच होनी चाहिए। सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की अवहेलना पर संबंधित स्कूल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस भी लगातार स्कूल बसों पर निगरानी रखें। यह सुनिश्चित करें कि सभी स्कूल बसों के चालक ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अगर कहीं भी किसी चालक द्वारा बरती गई लापरवाही को देखते हैं, तो तुरंत प्रभाव से संबंधित स्कूल के प्रबंधक तथा उपमंडल प्रशासन को सूचित करें।
उपायुक्त ने कहा कि स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करे कि बसों में उतने ही बच्चे बैठाएं जाएं, जितनी सीट हों। स्कूल वाहन पॉलिसी के अनुसार बसों की नियमित रूप से जांच की जाए। बसों में सभी पैरामीटर पूरे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इन दिनों सुबह के समय धुंध का मौसम रहता है। इस मौसम में स्कूल बसों की गति धीमी रखनी चाहिए तथा बसों पर पीली लाइटें लगी हों। बसों में फस्र्ट एड की किट, सीसीटीवी कैमरा, प्रशिक्षित चालक-परिचालक, बसों पर हेल्पलाइन नंबर आदि अंकित होनी चाहिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत चौधरी, एसडीएम नवीन कुमार, सीटीएम आशीष सांगवान, आरटीए मनोज कुमार, डीएसपी धीरज सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स