Charkhi dadari News : बीडीपीओ से मुलाकात के बाद सफाई कर्मियों ने धरना खत्म किया

0
104
बीडीपीओ से मुलाकात के बाद सफाई कर्मियों ने धरना खत्म किया
बीडीपीओ से मुलाकात के बाद सफाई कर्मियों ने धरना खत्म किया

(Charkhi dadari News) बाढड़ा। भाकियू की मध्यस्थता के बाद सफाई कर्मियों ने बीडीपीओ के आश्वासन पर खंड मुख्यालय पर 13 दिनों से संचालित धरना प्रदर्शन खत्म करने का फैसला लिया है। बीडीपीओ ने धरना स्थल पर पहुंच कर खंड के सभी 66 सफाईकर्मियों के खातों में जल्द ही ईपीएफ का पैसा जमा करवाने का भरोसा देकर सभी कर्मियों से गांव-गांव में सफाई अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

13 दिनों से संचालित धरने पर आज भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने पहुंच कर सफाई कर्मियों की मांगों का समर्थन किया

कस्बे के जुई रोड़ स्थित खंड विकास एवं कार्यालय के समक्ष क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों द्वारा 13 दिनों से संचालित धरने पर आज भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने पहुंच कर सफाई कर्मियों की मांगों का समर्थन किया तथा इसके समाधान के लिए कमेटी गठित कर बीडीपीओ स्वाति अग्रवाल को धरना स्थल पर बुलाकर उनकी मांगों का समाधान करने की अपील की।

धरना स्थल पर पहुंच कर बीडीपीओ स्वाति अग्रवाल ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों व सफाई कर्मियों की सारी समस्या सुनी तथा उनको बताया कि विभाग द्वारा उनका मानदेय लगभग समय पर जारी किया जा रहा है वहीं उनकी लंबित ईपीएफ की समस्या का भी दो दिन के भीतर समाधान का प्रयास किया जा रहा है। सभी सफाई कर्मचारी विभाग की स्वच्छता मिशन को पूरा करने का काम करें तथा विकास एवं पंचायत विभाग उनका पूरा सहयोग करेंगे। बैठक के बाद सभी कर्मचारियों ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के समक्ष संचालित धरने प्रदर्शन को खत्म करने का फैसला लेते हुए अपने अपने गांव व वार्ड को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया।

भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा व सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय जीतपूरा ने बताया कि उन्होंने बीडीपीओ के सामने अपनी मांग रखी जिसका उन्होंने दो दिन में समाधान करवाने का भरोसा दिया है और प्रशासन ने जल्द ही उनकी मांगे नहीं सुनी तो वह दोबारा बड़ा रोष प्रदर्शन करेंगे। आज की बैठक में सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश जेवली, भाकियू महासचिव ओमप्रकाश उमरवास, गिरधारी मोद, रणधीर हुई, रामौतार लाड, सतबीर सिंह बाढड़ा, कर्मचारी संजय जीतपुरा, रमेश, मनदीप, महेंद्र, राजबीर, जितेंद्र, पवन, शर्मिला, सूरजमुखी, राजबाला, सुनीता, रोशनी, राजबाला, रघुवीर, मनफूल इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स