Charkhi dadari News : स्कूल में विवाद के दौरान युवक की मौत के मामले में एक युवक गिरफ्तार

0
151
स्कूल में विवाद के दौरान युवक की मौत के मामले में एक युवक गिरफ्तार
स्कूल में विवाद के दौरान युवक की मौत के मामले में एक युवक गिरफ्तार

(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। बच्ची पर बस चढने पर स्कूल में हुआ विवाद, निजी स्कूल में तेजधार हथियार से हमले में युवक की मौत होने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर, वारदात में प्रयुक्त छुरा बरामद किया हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में घिकाड़ा सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि उनका बेटा प्रतीक चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल में पढ़ता है। शुक्रवार सुबह उनके बेटे को लेने के लिए स्कूल की बस आई थी। सरपंच ने बताया कि उनकी पत्नी बेटे को बस तक छोडऩे के लिए चली गई।

पत्नी के साथ बेटी लक्षित भी थी। पत्नी ने बेटे को स्कूल बस में बैठा दिया। चालक ने लापरवाही से बस उनकी बेटी लक्षित पर चढ़ा दी। बस ऊपर से गुजर जाने से बेटी घायल हो गई। सरपंच के अनुसार, बाद में उन्होंने गांव में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी। इसके बाद अपने दोस्तों को फोन किया। सरपंच ने बताया कि कुछ दोस्त घिकाड़ा के थे जबकि धर्मबीर उर्फ नवीन, अमित, साहिल आदि फतेहगढ़ गांव के थे। इसके बाद वह दोस्तों को लेकर ग्रीन मिडोज स्कूल पहुंच गए। स्कूल पहुंचकर जब उन्होंने घटना के संबंध में स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ की तो स्कूल संचालक योगेंद्र व सुरेश ने अपने गांव वालों को साजिश के तहत बुला लिया।

वहां भटू, कन्नी उर्फ कर्मबीर पहुंचे। कर्मबीर छुरा लिए हुआ था। घिकाड़ा सरपंच विपिन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनके साथ स्कूल पहुंचे नवीन को भटू ने पकड़ लिया जबकि कर्मबीर ने छुरा घोंप दिया। इसके बाद नवीन बेहोश हो गया। सभी वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद नवीन को शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। वहां से उसे रोहतक रेफर किया गया। रोहतक के एक अस्पताल में उपचार के दौरान नवीन ने दम तोड़ दिया। इस शिकायत पर पुलिस ने नामजद सहित चार पर केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीमों का गठन करके आरोपियो की गिरफ्तार करने के निर्देश दिए । इन्ही निर्देशों की पालना करते हुए उ.नि. पवन कुमार थाना सदर दादरी के टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान कर्मबीर उर्फ कन्नी पुत्र जय सिहँ वासी चरखी के रुप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त छुरा बरामद कर लिया है। अभियोग में गहनता से अनुसंधान जारी है। डीएसपी सुभाषचंद्र ने शनिवार दोपहर प्रेसवार्ता में आरोपी कर्मबीर को गिरफ्तार करने का खुलासा किया। आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार शाम की गई। वहीं, इस मामले में अभी पुलिस जांच जारी है।

शॉल में लिए हुए था छुरा

सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शॉल ओढ़े हुए था और छुरा उसी में छुपाए हुए था। विवाद होने पर उसने शॉल हटाई और छुरा घोंप दिया। हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, डीएसपी सुभाषचंद्र का कहना है कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Ultra पर डिस्काउंट, अगर आप भी सेल्फी लेने के क्रेज़ी है तो ये आपके लिए

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : अटेली व कनीना की मतदाता सूची पर दावे व आपत्ति का एक दिन शेष