(Charkhi dadari News) बाढड़ा। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर भाकियू की अगुवाई में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शोकसभा आयोजित कर उनकी सेवाओं को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कस्बे के किसान भवन में भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता आयोजित शोकसभा में केन्द्रिय सहकारी बैंक भिवानी के वाईस चेयरमैन संदीप बाढड़ा ने बताया कि जिले भर के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी कर उनकी प्रखर भाषाशैली व कुशल नेतृत्व को याद करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया तथा नम आंखों से नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सामाजिक संगठनों ने शोक जताया
भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा ने कहा कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने आजीवन प्रदेश की जनता की सेवा की तथा इस रेतीले क्षेत्र में स्लैब प्रणाली बहाल करके उन्होंने नया इतिहास रचा है। बड़े-बड़े पदों पर रहने के बावजूद ग्रामीण विकास व कृषि हितों के लिए उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।
भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा ने बताया कि कृषि क्षेत्र में वर्ष 2012 में उनके संगठन ने आंदोलन किया तो बिना अपील ही मौजूदा कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान ने पहुंच कर उनका मांगपत्र लिया और सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के समक्ष जोरदार पेरवी करवा कर यह मांग मंजूर करवाई। उन्होंने ही सहकारिता विभाग के वर्षो से लंबित लघु ऋणों की सीमा को दस व बीस हजार से बढाकर एक लाख करवा कर बाढड़ा के किसानों को सबसे अधिक जारी करवाए। किसानों के लिए वह सदैव अग्रणी पंक्ति में रहे और उनके निधन से वास्तव में किसानों के हिमायती नेता नहीं रहे।
प्रेरक संघ प्रदेशाध्यक्ष मा. विनोद मांढी ने कहा कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने सदैव किसान व बेरोजगारों की लड़ाई लड़ी। कई बार तो वह किसानों की मांगों को लेकर खुद की सरकार से भी भिड़ जाते थे। वह आजीवन ग्रामीण विकास हितैषी विचारधारा के पेरोकार रहे हैं और उनके निधन से समाज के एक दूरदर्शी नेता खो दिया है जिसकी भरपाई मुश्किल है। शोकसभा में कन्या गुरुकुल अध्यक्ष ओमप्रकाश पंचगावां, महासचिव ओमप्रकाश पंचगावां, गिरधारी मोद, रणधीर सिंह हुई, करणसिंह बाढड़ा, सतीश गोपालवास, आनंद वालिया, ब्रहमपाल बाढड़ा, करणसिंह बाढड़ा, राजेन्द्र सिंह, मा. ईश्वर सिंह, रमेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार इत्यादि ने शोक जताया।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max देखें नया डिज़ाइन और संभावित फीचर्स