(Charkhi dadari News) चरखी दादरी। टास्क जीतने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधडी करने के मामले में 03 और आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार प्रेमनगर के रहने वाले पवन कुमार ने बताया कि वह सेना में हवलदार है। 13 अक्तूबर को उसके पास एक कॉल आई। इसमें उसे होटल के प्रमोशन की जानकारी दी गई। बाद में कॉल करने वाले ने कहा कि और जानकारी वह टेलीग्राम पर देगा। जब पवन ने टेलीग्राम एप देखा तो इसमें कई संदेश आए हुए थे।

उन्होंने प्रियंका नाम के अकाउंट पर बातचीत की

इनमें से उन्होंने प्रियंका नाम के अकाउंट पर बातचीत की। इसमें आरोपी ने उन्हें टास्क जीतने के बारे में बताया। इसके बाद पवन ने दो टास्क पूरे किए। पहली बार में उन्हें 210 व दूसरी बार 100 रुपये मिले। बाद में उनके पास टास्क निवेश के लिए कई बार संदेश आए। इसमें सबसे पहले उन्होंने 1000 रुपये निवेश किए। इसमें 1480 रुपये मिले। बाद में उन्होंने अधिक रुपये कमाने के लालच में ठग के खातों में और रुपये डाल दिए। 20 अक्तूबर को जब उन्होंने रुपये निकालने की कोशिश की तो रुपए नहीं निकले। इसके बाद पवन के पास एक संदेश आया। इसमें लिखा था कि टास्क अभी अधूरा है, और रुपये निवेश करो। इसके बाद उन्होंने पांच ट्रांजेक्शन से रुपये भेजकर निकालने की कोशिश की तो भी रुपये नहीं निकले। बाद में उन्हें ठगी का पता चला। इस शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अभियोग अंकित करके कार्रवाई शुरु की थी ।

अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए स.उ.नि. संजीत सिहं साइबर क्राइम थाना की टीम ने आरोपी दिनेश बिश्नोई पुत्र मोहन राम वासी चन्द्र नगर लोहावत को चन्द्र नगर, राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी दिनेश को माननीय अदालत में पेश करके 03 दिन का रिमांड हासिल किया गया । अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए एचसी शिवकुमार साइबर क्राईम थाना की टीम ने 03 और आरोपियो को राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियो की पहचान अनवर पुत्र मोहम्मद मुम्ताज वासी नवलगढ, सचिन पुत्र महाबीर प्रसाद वासी नवलगढ व जगदीश प्रसाद पुत्र प्रकाश चन्द वासी चन्दनपुरा, राजस्थान के रुप में हुई है। अभियोग में गहनता से अनुसंधान जारी है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त