(Charkhari Dadri News) बाढड़ा। कस्बे के ग्राम सचिवालय परिसर में आज भाईचारा महापंचायत आयोजित कर कांग्रेस हाईकमान से उनके गांव के ही पिछले 40 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़ाव रखने वाले व क्षेत्र की सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी जगतसिंह बाढड़ा को टिकट देने की मांग करते हुए दावा किया कि गांव का साढे पांच हजार मतदाता साथ मजबूती से प्रचार प्रसार में उतरेगा।

बाढड़ा कस्बा विधानसभा का सबसे बड़ा व उपमंडल कार्यालय होने के कारण महत्वूपर्ण गांव

कस्बे के ग्राम सचिवालय में कन्या कालेज अध्यक्ष सज्जन सिंह बाढड़ा की अध्यक्षता में आयोजित भाईचारा पंचायत में सभी पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल सहित 28 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की। पंचायत में अपने संबोधन में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल, पूर्व चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा व सुनील शर्मा ने कहा कि बाढड़ा कस्बा विधानसभा का सबसे बड़ा व उपमंडल कार्यालय होने के कारण महत्वूपर्ण गांव है। आजादी के बाद से अब तक इस गांव को कांग्रेस पार्टी ने कभी टिकट नहीं दी है जिससे अब यह क्षेत्र भी अपना प्रतिनिधित्व की मांग करता है। गांव के ही सबसे युवा सरपंच, जिला पार्षद, श्योराण खाप की छांगयान कन्नी अध्यक्ष व चार अलग अलग बैंकों के चेयरमैन निदेशक पद रहे जगतसिंह बाढड़ा पिछले 40 वर्ष से कांग्रेस पार्टी के संगठन में मजबूती से जुटे हैं। पार्टी हाईकमान को ऐसे सामाजिक चेहरों को टिकट वितरण प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि आमजन का पार्टी के प्रति विश्वास जमा रहे।
भाईचारा पंचायत में सभी वक्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम भूपेन्द्रसिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभन को भेजे मांगपत्र में जगतसिंह बाढड़ा को टिकट देने की मांग करते हुए कहा कि उनका सारा गांव संकल्प लेता है कि पार्टी ने उनके गांव व सामाजिक सेवा में अग्रणी जगतसिंह को मैदान में उतारा गया तो गांव के साढे पांच हजार मतदाता उनके पक्ष में प्रचार प्रसार में जुट गए हैं और पार्टी को यह सीट बड़े अंतर से विजयी होगी। कांग्रेसी  नेता जगतसिंह बाढड़ा ने दावा किया कि जनता के आशीर्वाद के बाद हाईकमान की भी इस क्षेत्र पर विशेष कृपा होगी और जनसेवा के क्षेत्र में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

 

भाईचारा पंचायत में सज्जन सिंह बाढड़ा, पूर्व चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील शर्मा, सरपंच कृष्ण सोनी, सरपंच राकेश बाढड़ा, पूर्व सहकारी बैंक चेयरमैन संदीप सांगवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुदंरपाल बाढड़ा, पूर्व अध्यक्ष संदीप सिंटी, रामकिशन फौजी, सेठ मनोज अग्रवाल, राजेश कुमार, पूर्व एफएसओ भरतसिंह, सूबेदार बलवान सिंहा पूर्व सरपंच होशियार सिंह, जांगड़ा सभा अध्यक्ष भूपसिंह जांगड़ा, पूर्व सरपंच सुभाषचंद्र, मोहन लाल सैनी, बबीता, पूर्व सरपंच बिजेन्द्र ढिल्लू, ब्रहमपाल प्रधान, रणबीर सिंह, सोमदत्त, सूबेदार जयसिंह, राजकुमार नंबरदार, जयसिंह, हरीसिंह नंबरदार, बलबीर नाई, मंगेजा भोपा, मीरसिंह स्वामी, मोतीराम जांगड़ा, महिपाल जांगड़ा, राजेन्द्र फौजी, जगबीर शर्मा, पप्पू, पवन श्योराण, शिवकुमार, कंवरसिंह, कृष्ण कुमार, सूबेदार बलवान सिंह, इत्यादि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Hisar News : नारनौंद कांग्रेस सन्देश यात्रा में उमड़ी जन सैलाव में पुरुष व महिलाए भी पहुंची