(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। ली कर्मियों को किसी भी तरह की दुर्घटना में पर अपने पैसे से महंगा ईलाज करवाना मजबूरी बन गया है। बिजली विभाग के सभी कच्चे कर्मियों ने दावा किया कि सरकार ने जल्द ही उनकी सुध नहीं ली तो वह बड़ा आंदोलन शुरु करने पर मजबूर होंगे। इस बारे में बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
राज्य स्तर पर होगा बड़ा आंदोलन
बिजली विभाग कच्चा कर्मचारी संघ संयोजक मुकेश बाढड़ा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कच्चे कर्मियों के साथ जानबूझकर सौतेला बर्ताव कर रही है। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि बिजली कर्मचारी दिनरात खतरे में काम करते हैं लेकिन सभी कर्मियों से 150 करोड़ का भारीभरकम शुल्क जमा करवाने के बाद भी आयुष्मान, चिरायु स्वास्थ्य कार्ड के दर्शन तक नहीं हो पाए हैं। इससे कच्चे कर्मियों को 24 घंटे जान को जोखिम में डालकर आमजन को बिजली पहुंचाने में जुटे कर्मियों को हर समय भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कच्चे कर्मचारियों की राज्य स्तरीय बैठक बुलाकर बड़े आंदोलन का एलान किया जाएगा।
कर्मियों के हितों की सुरक्षा की गारंटी दे सरकार
जजपा कर्मचारी सैल के प्रदेश संयोजक संजीव मंदौला ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि शुल्क जमा होने के बाद भी कच्चे कर्मियों को स्वास्थ्य श्रैणी में शामिल तक नहीं किया गया है। स्थाई व अस्थाई कर्मियों के जीवन की सुरक्षा से किसी सुरत में खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर जल्द ही बिजली व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।