मूसेवाला हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल, 4 विदेशी गैंगस्टरों का भी नाम

0
274
Chargesheet Filed in Musewala Murder Case 4 Foreign Gangsters Also Named
Chargesheet Filed in Musewala Murder Case 4 Foreign Gangsters Also Named

आज समाज डिजिटल, जालंधर:
पंजाब पुलिस ने मानसा कोर्ट में सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड की चार्जशीट पेश कर दी है। पुलिस ने इस चार्जशीट में 36 लोगों को आरोपी बनाया है। इन 36 आरोपियों को नामजद किया गया है। आज पुलिस ने 24 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनमें 4 विदेश में बैठे गैंगस्टर भी शामिल है।

इस पूरे मामले में चार विदेश में बैठे गैंगस्टर, जिसमें गोल्डी बराड़, अनमोल, सचिन और लिपिन नेहरा का शामिल हैं। इन्हें भी नामजद किया गया है। अब इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी दिखा दी है। सिद्धू मर्डर मामले में जो गवाह बने हैं, उनकी संख्या अब करीब 100 हो चुकी है। पुलिस ने इन सभी 100 लोगों को गवाह भी बनाया है। इसमें सिद्धू के पिता के साथ-साथ उसके दो दोस्त, जांच अधिकारी ज्वार के गांव के लोग, पोस्टमार्टम करने वाला डॉक्टर, मौके पर पहुंचा पुलिस अधिकारी और कई लोग शामिल हैं। पड़ोसियों को सिद्धू मर्डर मामले में नामजद किया है, वह दोनों सगे भाई हैं। जीवनजोत सिंह और जगतार सिंह यह दोनों पड़ोसी हैं सिद्धू मुसेवाला के।

ये भी पढ़ें : अंबाला में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, घर में पड़े मिले शव

ये भी पढ़ें : सुखबीर बादल तलब, एसआईटी 30 को करेगा पूछताछ

Connect With Us: Twitter Facebook