मुख्य सफाई निरीक्षक को किया चार्जशीट

0
346

71 गाड़ियों का जीपीएस बंद मिला
आज समाज डिजिटल, हिसार:
नगर निगम में पिछले काफी समय से तेल फर्जीवाड़े का खेल खेला जा रहा है। बता दें कि निगम में कचरा उठाने वाले 71 वाहनों का जीपीएस एक माह से बंद है। जीपीएस लोकेशन बंद होने के कारण निगम के पास इस बात का कोई रिकॉर्ड नहीं कि एक महीने में ये वाहन कितना चले और इन पर तेल का कितना खर्चा हुआ। जिस कारण निगम कमिश्नर अशोक गर्ग ने फर्जीवाड़े की आशंका को देखते हुए मुख्य सफाई निरीक्षक सुभाष सैनी को चार्जशीट कर दिया है। सफाई निरीक्षक राजेश को इस बारे में तलब भी किया गया है। जीपीएस बंद होने का खुलासा समय हुआ, जब एक अधिकारी ने वाहनों का ट्रैक रिकॉर्ड मिलान करने को लेकर सीएसआई से जीपीएस का पासवर्ड पूछा, लेकिन सीएसआई सुभाष कोई सन्तुष्ट जवाब नहीं दे सका।