मोहाली। खालीस्तानी फोर्स व रेफरेंडम -2020 का फेसबुक पर प्रचार करने वाले समर्थक को तरनतारन सीआईए स्टॉफ पुलिस ने सुबह 6 बजे उसके गांव सैदपुर स्वाड़ा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान मंगत राम के रूप में हुई है जोकि अपने कई नाम बदल चुका है। इन दिनों वह गांव में जगतार सिंह नाम से जाना जाता था जोकि फेसबुक पर भी इसी नाम से एक्टीवेट था। वहीं जगतार सिंह खुद को एक समाचार पत्र का रिपोर्टर बताता था और खरड़ सब डिवीजन से काम कर रहा था। तरनतारन ले जाने से पहले मंगत राम को सीआईए स्टॉफ खरड़ ले जाया गया था क्योंकि आॅपरेशन में खरड़ सीआईए पुलिस की शामिल थी। हालांकि इस मामले में किसी भी अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की है। एसएसपी चाहल ने कहा कि इस मामले सीआईए तरनतारन काम कर रही है। सूत्रों से पता चला है कि मंगत राम की पहले माली हालत काफी खराब थी। परंतु इन दिनों मंगत राम अपने गांव सैदपुर स्वाड़ा में तीन मंजिला कोठी बनवा रहा है जोकि निर्माणधीन है।
जांच के दौरान 18 नामांकन रद, 36 सही पाए गए
चंडीगढ़। पंजाब के चार विधानसभा हलकों में उप चुनाव के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की पड़ताल के दौरान 18 नामांकन पत्र रद कर दिए गए हैं। कार्यालय मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब के एक प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा हलका नंबर 29-फगवाड़ा के लिए 16 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 10 सही पाए गए जबकि 6 को रद कर दिया गया। विधानसभा हलका नंबर 39-मुकेरियां के लिए कुल 11 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से 6 सही पाए गए और 5 रद कर दिए गए। विधानसभा हलका नंबर 68-दाखा के लिए 16 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से 12 दुरुस्त पाए गए और 4 रद कर दिए गए। विधानसभा हलका नंबर-79 जलालाबाद के लिए 11 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जिनमें से 8 सही पाए गए और 3 रद कर दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के 4 विधानसभा हलकों के लिए कुल 54 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 36 दुरुस्त पाए गए हैं। उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर, 2019 है और नामांकन पत्र वापस लेने की प्रक्रिया के तय समय के बाद उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलॉट कर दिए जाएंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.