Aaj Samaj (आज समाज), Chardham Yatra 2023, देहरादून: चारधाम के तीर्थयात्रियों ने इस बार नया इतिहास रच दिया है। 22 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा के बाद से केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब और यमुनोत्री धाम का दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या इस दफा 50 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। उत्तराखंड पुलिस ने ये  आंकड़े जारी किए हैं। पिछले साल सबसे ज्यादा 46 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किए थे। अभी यात्रा में करीब एक महीना बाकी है ओर ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या में और इजाफा होगा।

  • पिछले साल 46 लाख श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन किए

उत्तराखंड पुलिस ने 16 अक्टूबर तक जारी किए आंकड़े

उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, इस माह 16 अक्टूबर तक चारधाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 लाख के पार है। इसके साथ ही लगभग पांच लाख 41 हजार वाहन भी इस बार अब तक चारधाम पहुंचे हैं। पुलिस ने बताया कि यह पहली बार है जब तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख के पार चली गई है। बर्फबारी और बारिश होने के बावजूद चारधाम यात्रा के लिए लोगों का उत्साह बना हुआ है। उत्तराखंड पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, चारधाम की यात्रा शुरू होने के बाद केदारनाथ धाम में लगभग 17.08 लाख, बद्रीनाथ में 15.90 लाख, गंगोत्री में 08.46 लाख, यमुनोत्री में 06.94 लाख और हेमकुंड साहिब में 01.77 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

केदार धाम के कपाट भाईदूज पर्व पर बंद करने की परंपरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट भाईदूज पर्व पर बंद करने की परंपरा है। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि व मुहूर्त दशहरे के दिन 24 अकटूबर को तय होगा। चार धाम यात्रा की सफलता और पुलिस प्रशासन की तत्परता पर राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने खुशी जाहिर कर पुलिसकर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया है।

पुलिस के बेहतर इंतजाम का परिणाम : डीजीपी

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि पुलिस प्रशासन ने चार धाम यात्रा में बेहतर इंतजाम किए थे, जिसकी वजह से देश विदेश से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करने में मदद मिली है। नवरात्रों के शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। इसके बावजूद भोले बाबा के दर पर आने का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए अगली बार और अच्छे इंतजाम करने के लिए विभागों को आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook