लुधियाना, दिनेश मौदगिल:
Charanjit Singh Channi and Harish Chaudhary Responsible For The Defeat: हार के लिए जिम्मेवार चरनजीत सिंह चन्नी व हरीश चौधरी पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता व आंतकवाद प्रभावित कृष्ण कुमार बावा ने एक लिख्ति बयान ने कहा कि पंजाब विधान सभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस पार्टी की हुई हार के लिए सीधे तौर पर चरनजीत सिंह चन्नी व हरीश चौधरी जिम्मेवार है।
हरीश चौधरी ने टिकटों को बांटने के समय किया घपला (Charanjit Singh Channi and Harish Chaudhary)
बावा ने कहा कि जख्म देने वाले डॉक्टर बने फिरते है। उन्होंने कहा कि हार के मुख्य कारणों में से पहला मुख्य मंत्री को बदलना,हरीश चौधरी द्वारा टिकटों को बांटने के समय किया घपला,टिकटो को बांटने के समय स्वंतत्रता सेनानियों,आंतकवाद खिलाफ लडऩे वाले सीनियर कांग्रेसी नेतायों को अनदेखा करना आदि है।
बावा ने कहा कि इन सभी कारणों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। ना कि पर्दा डालने की कोशिश की जाए।
उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए (Charanjit Singh Channi )
बावा ने कहा कि इन सभी कारणों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। ना कि पर्दा डालने की कोशिश की जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछड़ी श्रे्रणीयों संबधी 71 जाति है और 35 फीसदी वोटे है। लेकिन चुनाव दौरान राजनीतिक सरगर्मी ना कि या जाना भी हार के मुख्य कारणों में से एक है। उन्होंने कहा कि चुनाव दौरान पंजाब कांगे्रस के ऑफिस से कोई चुनाव सरगर्मी न होना और नाराज कांग्रेसियों को मनाने की कोशिश ना करना भी हार का कारण बनी है।
बावा ने कहा कि हरीश चौधरी को चलता किया जाए (Harish Chaudhary Responsible For The Defeat)
बावा ने मांग की लुधियाना विधान सभा की 14 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की हुई हार के लिए एक कमेटी बना कर जांच की जानी चाहिए और जिम्मेवार नेतायों के खिलाफ बनती कारवाई की जाए। बावा ने कहा कि जख्म देने वाले हरीश चौधरी पटीयां करने में लगे हुए है और यह ड्रामेबाजी बंद होनी चाहिए। हाईकमान जांच हेतु टीम भेजे। चौधरी की चौधर खत्म करके इसको चलता किया जाए,जोकि दागी है।
Connect With Us : TwitterFacebook