Shimla News : शिमला के संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण पर बवाल

0
363
शिमला के संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण पर बवाल
शिमला के संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण पर बवाल
डीसी, एसपी ने मौके पर पहुंच कर विवाद को किया शांत
Shimla News (आज समाज)शिमला। राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में पांच मंजिला मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने मस्जिद के बाहर घेराव किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मस्जिद के बाहर बैठ कर जय श्री राम और हनुमान चालीसा का पाठ किया। लोगों ने प्रशासन से अवैध रूप से हुए निर्माण को तोड़ने की मांग की और शहर के भीतर रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोगों पुलिस वेरिफिकेशन करने और इनकी कथित आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए नकेल कसने की मांग की। विवाद बढ़ता देख एसपी और डीसी ने मौके पर पहुंच कर उचित कारवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
एसपी और डीसी ने स्थानीय लोगों को मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मौके पर पहुंचे नगर निगम के कमिश्नर ने भी माना कि जमीन वक्फ बोर्ड की है, लेकिन इमारत की तीन मंजिलें अवैध रूप से बनाई जा रही है। इसको लेकर शनिवार को नगर निगम के कोर्ट में मामला लगेगा और आगामी निर्णय लिया जाएगा। एसपी और डीसी ने प्रदर्शनकारियों को संयम बरतने की सलाह दी और कहा कि मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है ऐसे में पूरी छानबीन कर बाद उचित कारवाई अमल में लाई जायेगी।
दरअसल, शुक्रवार को शिमला के मल्याणा उपनगर में मारपीट का एक मामला सामने आया था। इसमें आरोप है कि मारपीट समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने की है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में खासा देखा गया और रविवार को लोगों ने संजौली में बन रही इस अवैध मस्जिद का घेराव किया और बाहर से शिमला आने वाले सभी लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन की मांग की ताकि शहर का माहौल खराब न हो। पुलिस ने मल्याणा मारपीट मामले में संलिप्त लोगों पर धारा 307 के मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है।