BJP MP Pratap Sarangi News, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के बाहर अफरातफरी में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब इंडिया ब्लॉक के सांसद राज्यसभा में बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनका आमना-सामना भाजपा सांसदों से हुआ, जो विरोध प्रदर्शन कर आरोप लगा रहे थे कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है।
बताया जा रहा है कि इंडिया ब्लॉक और बीजेपी के सांसदों के बीच हाथापाई हुई जिसमें सांसद प्रताप सारंगी गंभीर रूप से घायल हो गए। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सिंह को धक्का दिया गया। बीजेपी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी घायल सांसदों को देखने के लिए आरएमएल अस्पताल पहुंचे। चौहान ने कहा, घायल सांसद को टांके लगाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना को राहुल गांधी की गुंडागर्दी बताया। इस बीच, दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सांसद प्रताप सारंगी ने कहा, राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। उन्होंने कहा, मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था। इसी दौरान राहुल गांधी आए और उन्होंने एक सांसद को धक्का दिया जो फिर मेरे ऊपर गिर गया। अपने बचाव में राहुल गांधी ने कहा, मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा सांसद मुझे रोकने, मुझे धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए यह हुआ। राहुल ने कहा, मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया, लेकिन हम धक्का-मुक्की से प्रभावित नहीं होते।
संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया और कहा, संसद शारीरिक शक्ति दिखाने की जगह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वे (विपक्ष) हर दिन विरोध करते हैं। नारेबाजी आदि करते रहे हैं। पहली बार भाजपा सांसद आज मकर द्वार पर विरोध कर रहे थे। रिजिजू ने कहा, बीजेपी के सांसद कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही गलत सूचनाओं के खिलाफ विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘उन्हें (राहुल गांधी) धक्का देने का अधिकार किसने दिया है? कांग्रेस सांसदों ने धक्का दिया और मारपीट की। अगर दूसरे सांसद भी शुरू हो गए होते, तो क्या हो गए होते होता?
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा, ‘पहलवानी दिखाने का क्या मतलब, संसद अखाड़ा है? उन्होंने पूछा, ‘क्या यह उनकी निजी संपत्ति है? यह विपक्षी सांसदों की हताशा दिख रही है। राहुल गांधी लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं। रिजिजू कहा, राहुल और कांग्रेस सांसदों ने शारीरिक बल का इस्तेमाल किया। उन्होंने मांग की कि राहुल को देश और उन सांसदों से माफ़ी मांगनी चाहिए जिन्हें उन्होंने चोट पहुंचाई है।
ये भी पढ़ें : Parliament: अंबेडकर मामले में बीजेपी के सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग Punjab News Update (आज…
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…