Changes in weather, possibility of rain with strong winds: मौसम में परिवर्तन, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

0
326

नई दिल्ली। एक ओर देश में कोरोना महामारी का कहर चल रहा है वही दूसरी ओर मौस्म की मार ने भी परेशान कर रखा है। बारिश और ओलावृष्टि से फसलें खराब हो रही है। संभावना है कि देश के 12 से ज्यादा राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो से तीन मई को कई राज्यों में बारिश और आंधी की संभावना है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों मे इसकी संभावना जताई गई है। जबकि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा राज्यों में भी चार मई को आंधी और बारिश का अनुमान है। अंडमान-निकोबार में पांच मई तक भारी बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि पहले ही उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो चुकी है और आगे भी होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी, तेज हवाओं और गर्जना के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर बताया कि दक्षिणी अंडमान सागर के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक क्षेत्र बन रहा है, जो अगले 24 से 48 घंटे में एक डिप्रेशन में बदल जाएगा।