Changes in the program: Now Rahul Gandhi’s tractor rallies will be held in Punjab from 4 to 6: कार्यक्रम में बदलाव : अब 4 से 6 तक पंजाब में होंगी राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैलियां

0
278

चंडीगढ़ वरिष्ठ कांगे्रसी नेता राहुल गांधी के पंजाब दौरे के कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ है। अब वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित आगामी 4, 5 और 6 अक्टूबर को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्र सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ आयोजित की जाने वाली ट्रैक्टर रैलियों की अगुवाई करेंगे। पहले यह कार्यक्रम 3 से 5 अक्टूबर तक था। यह जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक ट्वीट के जरिए दी।
इन रैलियों में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत, पीपीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़ सहित प्रदेश के मंत्री और कांग्रेसी विधायक तथा पार्टी के अन्य नेता भी शिरकत करेंगे। नए कार्यक्रम के अनुसार 4 अक्टूबर को जिला मोगा व लुधियाना, 5 अक्टूबर को जिला संगरूर व पटियाला और 6 अक्टूबर को जिला पटियाला में इन रैलियों का आयोजन होगा। 6 अक्टूबर को ही राहुल का अपनी टीम के साथ पिहोवा बॉर्डर के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करने और वहां अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने का कार्यक्रम है।