Changes in Jammu and Kashmir are according to security and other circumstances, can not do public – Ministry of Home Affairs: जम्मू-कश्मीर में बदला वहां सुरक्षा और अन्य परिस्थतियों के अनुसार होता है, नहीं कर सकते सार्वजनिक- गृहमंत्रालय

0
218

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में हाल ही में 10 हजार सैनिकों को नियुक्त किया गया है। जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर के राजनीतिज्ञों में खलबली मची हुई है। गृहमंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती वहां की सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए की गई है। वहां जिस भी फेरबदल की जरूरत है उसे कार्यान्वित किया जाता है। ऐसी बातों पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं की जा सकती। केंद्रीय बलों की 100 कंपनियों (10,000 सैनिकों) को एक हफ्ते पहले यहां तैनात करने का आदेश दिया गया था और वे अपने-अपने गंतव्यों पर पहुंचने की प्रक्रिया में हैं। सूत्रों ने कहा, ‘आंतरिक सुरक्षा स्थिति, प्रक्षिक्षण की आवश्यकताओं, आराम एवं स्वस्थ हो जाने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती में फेरबदल की जरूरत, केंद्रीय बलों की तैनाती एवं वापसी एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि तैनाती और किसी खास क्षेत्र में तैनात अर्द्धसैनिक बलों की गतिविधि के ब्योरे पर सार्वजनिक तौर पर कभी भी चर्चा नहीं की जाती।