Rohtak Pgi News: रोहतक पीजीआई का बदला समय,1 जुलाई से सुबह 9 बजे से शुरू होगी ओपीडी, 8:30 बजे से बनेंगे कार्ड

0
132
रोहतक पीजीआई का बदला समय,1 जुलाई से सुबह 9 बजे से शुरू होगी ओपीडी, 8:30 बजे से बनेंगे कार्ड
रोहतक पीजीआई का बदला समय,1 जुलाई से सुबह 9 बजे से शुरू होगी ओपीडी, 8:30 बजे से बनेंगे कार्ड

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक स्थित पीजीआईएमएस की चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी का समय बदल दिया गया है। पीजीआईएमएस निदेशक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, सोमवार 1 जुलाई से ओपीडी का समय बदल दिया गया है। अब ओपीडी सुबह 9 बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि ओपीडी कार्ड सुबह 8:30 बजे से बनने शुरू हो जाएंगे और दोपहर 1 बजे तक बनेंगे। जिन मरीजों के कार्ड दोपहर 1 बजे तक बन जाएंगे, उन सभी मरीजों को डॉक्टर देखेंगे। ओटी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। पीजीआईएमएस की चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी के समय में एक घंटे की देरी की गई है। अब तक ओपीडी सुबह 8 बजे से शुरू होती थी। वहीं ओपीडी कार्ड सुबह 7 बजे बनने शुरू होते। पीजीआईएमएस में न केवल रोहतक जिले के बल्कि आसपास के जिलों से भी मरीज उपचार के लिए आते हैं। पीजीआई की ओपीडी प्रतिदिन करीब 7000 रहती है। हजारों मरिज हर रोज पीजीआई में उपचार के लिए पहुंचते हैं।