Punjab News : पंजाब की राजनीति में बदलाव जरूरी : सरबजीत खालसा

0
127
Punjab News : पंजाब की राजनीति में बदलाव जरूरी : सरबजीत खालसा
Punjab News : पंजाब की राजनीति में बदलाव जरूरी : सरबजीत खालसा

सांसद सरबजीत सिंह व अमृतपाल सिंह ने नई राजनीतिक पार्टी गठित करने की तैयारी में

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। कोटकपूरा के गुरुद्वारा पातशाही दसवीं में फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने 14 जनवरी को माघी मेले पर कांफ्रेंस की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बैठक करके विचार विमर्श किया और सभी को नई पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में बदलाव की जरूरत है उसी बदलाव को समझते हुए उन्होंने यह फैसला किया है।

14 जनवरी को करेंगे ऐलान

पंजाब के फरीदकोट व श्री खडूर साहिब के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा व अमृतपाल सिंह खालसा ने नई राजनीतिक पार्टी गठित करने की तैयारी कर ली है। इस पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा जिसकी औपचारिक घोषणा 14 जनवरी को मुक्तसर के माघी मेले पर होने वाले पंथ बचाओ पंजाब बचाओ नामक कांफ्रेंस में की जाएगी। सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा, जिसमें राज्य भर से साफ छवि वाले ऐसे पंथक नेता शामिल होंगे जो पंजाब को बचाना चाहते हैं।

पंजाब को बचाने के लिए यह बहुत जरूरी

सरबजीत सिंह खालसा ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा राज्यों को अधिक अधिकार दिलाने की राजनीतिक तौर पर लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पंजाब को बचाने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन जरूरी हो चुका है और श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह खालसा और उनके परिवार के सहयोग से इस नई राजनीतिक पार्टी के जरिए पंजाब को बचाने का प्रयास किया जाएगा।

साल 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान फरीदकोट निर्वाचन क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने वाले सरबजीत सिंह खालसा और श्री खडूर साहिब क्षेत्र से जीते सांसद अमृतपाल सिंह खालसा ने संयुक्त रूप से राज्य में नई राजनीतिक पार्टी गठित करने की लंबे समय से तैयारी की जा रही थी। कुछ दिन पहले उन्होंने 14 जनवरी को मुक्तसर में आयोजित माघी मेले पर पंथ बचाओ-पंजाब बचाओ कांफ्रेंस के दौरान नई पार्टी बनाई जानी है, जिसे लेकर बैठकों का दौर जारी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : हम ये मोर्चा जीत कर रहेंगे : जगजीत सिंह डल्लेवाल

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसान नेता डल्लेवाल की जान देश के लिए कीमती : सीएम