Chandrika Rai made a written complaint against Rabri in the police station: चंद्रिका राय ने राबड़ी के खिलाफ थाने में दी लिखित शिकायत

0
219

नई दिल्ली। बिहार के सबसे प्रमुख परिवारों में से एक आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। यहां पारिवारिक कलह थाने तक पहुंच गया और राबड़ी देवी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। लालू राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप और उनकी बहू ऐश्वर्या के बीच संबंध अच्छे नहीं है। अब इनके परिवारों के बीच भी तलवारे खिंच गई हैं। लालू यादव की समधि चंद्रिका राय ने राबड़ी देवी के खिलाफ थाने में जाकर लिखित शिकायत की है। हालांकि, चंद्रिका राय की तरफ से लिखित शिकायत में फिलहाल एफआईआर नहीं बल्कि जबरन सामान भिजवाने के आरोप लगाए गए हैं। चंद्रिका राय ने कहा कि सामान के साथ कोई लिस्ट नहीं है। ऐसे में उन्हें साजिश रच फंसाया जा सकता है। दरअसल कुछ दिनों पूर्व ही राबड़ी की बहू ऐश्वर्या ने कहा था कि उन्हें राबड़ी देवी ने घर से बाहर निकाल दिया है, साथ ही उन्होंने राबड़ी देवी के उपर अपने साथ मारपीट करने और खाना न देने जैसे आरोप भी लगाए थे। घर से निकाले जाने के बाद ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के घर पर रह रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या का सामान पिकअप वैन में लोडकर सुरक्षकर्मियों के साथ ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय के घर भिजवा दिया। लेकिन, चंद्रिका राय ने सामान लेने से इनकार कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने सामान उनके आवास के सामने ही छोड़ दिया। चंद्रिका राय ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।
चंद्रिका राय ने कहा कि वह सामान ऐसे नहीं ले सकते हैं। यह कैसे पता चलेगा कि वैन पर उनकी बेटी का ही सामान भेजा गया है। कहीं, ऐसा तो नहीं कि उन्हें फंसाने के लिए शराब या विस्फोटक सामग्री रखकर भेज दिया गया हो। राबड़ी देवी को अगर सामान वापस करना था तो उन्हें दंडाधिकारी के सामने यह करना चाहिए था या फिर अगर वह हमें फोन करतीं तो मेरा कोई निकट का व्यक्ति वहां जाता और सामान ले आता। जहां मामला कोर्ट में हो तो बिना दंडाधिकारी के सामान भेजना ही नहीं चाहिए। बेटी का पासपोर्ट के साथ सारे कागजात और बहुमूल्य सामान के साथ मोबाइल भी उनके पास हैं।