चंद्रभूषण प्रसाद होंगे टीम के कप्तान

0
548
tennis championship
tennis championship

डॉ.श्रीकृष्ण शर्मा
नईदिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के प्रशासक चंद्रभूषण प्रसाद आईटीएफ सीनियर वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप में ओवर पचपन साल टीम के कप्तान होंगे। इस महत्वपूर्ण चैंपियनशिप का आयोजन उनतीस अगस्त से तीन सितंबर तक उमाग, क्रोएशिया में होगा। आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने इस टीम में नागराज रेवानासिद्दाइहा, अरूण अग्रवाल और संजय कुमार अराविंदक्षम का भी चयन किया है जो इस विश्व प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत की तरफ ओवर पचास साल और साठ साल के खिलाड़ियों सहित बारह खिलाडी इस विश्व चैंपियनशिप में चुनौती पेश करेंगे। इस चैंपियनशिप में भाग लेने का लम्बे समय से इंतजार कर रहे चंद्रभूषण प्रसाद ने मिले इस मौके पर अपने को गौरवांवित महसूस करते हुए कहा कि हमारे चांसिज बहुत हैं कि हम पूल से क्वालीफाई करें। हर पूल से दो को क्वाटर फाईनल में पहुंचना है। यह पूल पर निर्भर करता है कि हमें पूल कैसा मिलता है। जो अभी तय होना है। उन्होंन उम्मीद जताई कि अपने पूल में दुनिया के टॉप खिलाडियों के सामने मजबूत चुनौती पेश करने में भारतीय खिलाड़ी कामयाब होंगे। ओवर पचास साल टीम में गुरशरण सिंह रमना, वैंकटा नरायणा मूर्थि क्थयाला,टीकम सिंह पंवार और तुलेश्वर सिंह थोंगबान भारत की तरफ से खेलने के लिए उतरेंगे। गुरशरण सिंह रमना इस टीम के कप्तान होंगे। वहीं ओवर साठ साल टीम की अगुआई मयूर वसंत मानेक करेंगे। इस टीम में पवन जैन, अजीत भारद्वाज और राकेश कोहली का चयन किया गया हैं। कोरोना महामारी की मार सभी खेलों पर भी पडी। जिस कारण यह चैंपियनशिप भी नहीं हो सकी थी। जिसका सभी खिलाड़ी बड़ी ही उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे थे।