Aaj Samaj (आज समाज),Jawahar Nagar Market Association of Tehsil Camp, पानीपत : तहसील कैंप के जटू राम बारात घर के निकट दुर्गा मंदिर धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के विभिन्न बाजारों के प्रधान व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश टुटेजा, संजय अग्रवाल, राजकुमार पावहा (राजू तेल वाला) पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह, शशि कपूर मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में तहसील कैंप के जवाहर नगर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान का सरताज चंद्र कुमार नलवा (मोली) के सिर पर सजाया गया। संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान दर्शन लाल वधावा ने पगड़ी पहनकर जवाहर नगर मार्केट एसोसिएशन की जिम्मेदारी सौंपी व संयुक्त व्यापार मंडल में शामिल किया। प्रधान दर्शन लाल वधावा ने कहा कि सर्व समिति से चंद्र कुमार को जवाहर नगर मार्केट की जिम्मेदारी सौंपी गई है और मार्केट का उप प्रधान नरेश शर्मा, गुलशन नलवा, मीडिया प्रभारी अमित मक्कड़, ज्ञानचंद, और सरपरस्त की जिम्मेदारी रवि नलवा, सावन कपूर, रामनाथ, चिमनलाल वर्मा, मनजीत मलिक, नीरज चोपड़ा, अमित पवार, सागर सहगल, गौरव सहगल, विजय सहगल और खजांची राजकुमार मेहता को बनाया गया। इसके साथ संयुक्त व्यापार मंडल में शामिल भी किया गया है।

हर समस्या को समाधान करने का प्रयास किया जाएगा

उन्होंने कहा कि जैसे सभी बंजारों के प्रधानों ने अपनी-अपनी मार्केट की समस्या को दूर करने का प्रयास किया है। इसी प्रकार चंद्र कुमार भी अपनी मार्केट की हर समस्या का समाधान करेंगे। वहीं जवाहर नगर मार्केट के नए प्रधान बने चंद्र कुमार नलवा ने कहा कि जिस प्रकार संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान दर्शन लाल वधावा व शहर के विभिन्न मार्केट के प्रधान ने आज मुझे जो सर्व समिति से जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं और अपनी मार्केट की हर समस्या को समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। मार्केट में सबसे बड़ी समस्या जाम व रात के समय स्ट्रीट लाइटों की होती है उसे भी दूर किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook