चंडीगढ़: हरियाणा साहित्य अकादमी का यूट्यूब चैनल 18 से

0
851
YouTube Sleep timer feature coming, videos will stop automatically
YouTube Sleep timer feature coming, videos will stop automatically
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से हिंदी साहित्य के प्रचार, प्रसार संरक्षण एवं शोध कार्य को आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने के उद्देश्य से अकादमी का यू-ट्यूब चैनल शुरू किया जा रहा है। अकादमी के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा साहित्य अकादमी का यह यू ट्यूब चैनल रविवार, 18 जुलाई सायं 6 बजे से शुरू होगा। अकादमी द्वारा इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए दूसरे चरण में ई-बुक्स तथा तीसरे चरण में साहित्य का सामुदायिक रेडियो चैनल भी आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकादमी इस नियमित यू-ट्यूब चैनल पर प्रतिदिन 10 से 15 मिनट का कार्यक्रम रखने का प्रयास किया जाएगा। इसमें 5 मिनट का एक साक्षात्कार, 5 मिनट की साहित्यिक खबरें और 5 मिनट का विरासत पर आधारित कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा कि यू ट्यूब चैनल की रिकार्डिंग चंडीगढ़ में केंद्रित होगी, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर साहित्यिक संपादकों के माध्यम से रिकार्डिंग भी कराई जाएगी। इसका प्रसारण चंडीगढ़ से ही नियमित रूप से होगा। उन्होंने कहा कि यह भी प्रयास रहेगा कि चैनल से  समय-समय पर कवि गोष्ठियाँ भी आयोजित हों।