चंडीगढ़: राज्यपाल का पदभार संभाला, काम शुरू

0
395
bandaru-dattatreya
bandaru-dattatreya

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य के राज्यपाल का पदभार सम्भालते ही प्रदेश को अपराध मुक्त और नशामुक्त बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने अपने कार्यालय में कार्य की शुरूआत करते ही अपराध मुक्त व नशामुक्त के कार्यों में जुटे अधिकारियों से बातचीत की। हरियाणा के साथ-साथ चण्डीगढ़ (यू.टी) के डी.जी.पी श्री संजय बैनिवाल से पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली व विभाग की ढांचागत सुविधाओं की जानकारी ली। राज्यपाल दत्तात्रेय ने राजभवन में उनसे मुलाकात करने आए पुलिस विभाग की अपराध, कानुन एवं शासन (शाखा) के महानिदेशक श्री मोहम्मद अकिल से बात करते हुए कहा कि पुलिस विभाग प्रदेश में महिलाओं पर अपराध रोकने के लिए हर सम्भव कदम उठाए ताकि हरियाणा पूरी तरह अपराध मुक्त व नशा मुक्त प्रदेश हो। इसके साथ-साथ उन्होंने चण्डीगढ़ (यू.टी) के डी.जी.पी श्री संजय बैनिवाल को भी सलाह दी कि वे चण्डीगढ़ व हरियाणा में संयुक्त कार्यक्रम तैयार कर आम जन को और ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराए जिससे पुलिस प्रशासन पर लोगों का और अधिक विश्वास कायम होगा।