आज समाज डिजिटल
जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल ट्रेन कल से चलेगी
चंडीगढ़। यात्रियों को अब केंद्र की ओर से एक ओर बड़ी सौगात मिली है। जी हां! रेवाड़ी उत्तर-पश्चिम रेलवे ने जयपुर-दौलतपुर चौक के बीच चलने वाले त्रि-साप्ताहिक ट्रेन को जयपुर से 9 अगस्त और दौलतपुर चौक से 10 अगस्त से दैनिक कर दिया गया है। जयपुर-दौलतपुर स्पेशल वाया रोहतक, जींद, कुरुक्षेत्र होते हुए चंडीगढ़ तक का सफर तय करेगी। अब यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन की बजाय रोजाना चलेगी तथा इस ट्रेन से रेवाड़ी से चंडीगढ़ का सफर केवल सवा सात घंटे में तय होगा। बता दें कि जयपुर से दौलतपुर जाने वाली ट्रेन रात 12.10 तथा दौलतपुर चौक से चलने वाली ट्रेन सुबह 2.20 बजे रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी। ज्ञात रहे कि मार्च 2020 में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से रेवाड़ी से वाया रोहतक-जींद चलने वाली इंंटर सिटी केवल एक ट्रेन है तथा सुबह रेवाड़ी वाया जींद-पानीपत व सोनीपत जाने वाली यात्री गाड़ी अभी तक दोबारा शुरू नहीं हो पाई है।