आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
आज पंजाब में ड्रग माफिया बेलगाम हो गया है।  आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर व नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए पूछा क्या सरकार के नुमाइंदे भी इस काले खेल में शामिल हैं? गुरुवार को पार्टी दफ्तर से जारी  एक बयान में विधायक हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह नशा तस्करों पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें। नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  पर भी निशाना साधा और कहा कि पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करने को लेकर कैप्टन श्री गुटका साहिब की सौगंध खाकर लोगों के साथ पहले ही धोखा कर चुके हैं। वहीं अब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि नशा माफिया जिस तरह पंजाब में अपने पैर पसारे हैं, उसने मुख्यमंत्री के नशा खत्म करने के दावों की पोल खोल दी है।  पंजाब का नौजवान हर  रोज नशे की बलि चढ़ रहा है तथा हजारों परिवार अब तक बर्बाद हो गए हैं।