चंडीगढ़: सुपर एनर्जी एफिसिएंट सप्लिट एसी लगाने की योजना शुरू

0
463
split inverter air conditioner
split inverter air conditioner

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

हरियाणा के बिजली वितरण निगमों ने प्रदेश में ऊर्जा बचत को प्रोत्साहन देते हुए घरेलू ऊर्जा खपत और पीक लोड को कम करने के लिए सुपर एनर्जी एफिसिएंट सप्लिट इनवर्टर एयर कंडीशनर (एसी) लगाने की योजना शुरू की है। यह योजना ग्रामीण तथा शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है जिसके तहत उपभोक्ता 1.5 टन का ऊर्जा बचत वाला नया एसी लगवाकर या पुराने एसी को बदलकर अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं। यह योजना 24 अगस्त, 2021 तक लागू रहेगी। बिजली निगमों के प्रवक्ता ने बताया कि बिजली निगमों द्वारा यह योजना 30 जून को लागू की गई थी। ग्रामीण क्षेत्रों में नया एसी लगवाने पर विभाग द्वारा 4000 रुपए व पुराने एसी के बदले नया एसी लगवाने पर 8000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में नया एसी लगवाने पर 2000 रुपये और पुराने एसी के बदले नया एसी लगवाने पर 4000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।