चंडीगढ़, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने ह्यसुपर-100 कार्यक्रम के अंतर्गत बैच 2021-23 के लिए विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से आरंभ कर दिए गए हैं जो कि 10 जुलाई 2021 तक रजिस्ट्रेशन-लिंक खुला रहेगा। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने राजकीय स्कूलों से 10वीं कक्षा पास की है तथा वर्तमान में राजकीय स्कूलों में 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय पढ़ रहे हैं, ऐसे विद्यार्थी ही बैच 2021-23 के लिए पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों का ऑनलाइन लिंक पर रजिस्ट्रेशन करते समय यह ध्यान रखा जाए कि संबंधित विद्यार्थी ह्यनीट-2023ह्ण के लिए निर्धारित नियम पूरे करता हो।