(Chandigarh News) चण्डीगढ़। पंजाब में मुख्यमंत्री सरदार भगवान सिंह मान जी के दिशा निर्देशों पर चलाए गए अभियान युद्ध नशे विरुद्ध के अंतर्गत मोहाली पुलिस द्वारा गांव भागो माजरा में 25 गांव के पंचायत मेंबरों एवं निवासियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए गांव भागो माजरा के सरपंच गुरजंट सिंह पूनिया ने बताया कि पंजाब में नशे के विरोध चलाए गए अभियान के अंतर्गत एसएसपी मोहाली श्री दीपक पारीक, डीएसपी सिटी -2 हरसिमरन सिंह बल एस एच ओ थाना सुहाना द्वारा गांव भागो माजरा मोहाली पहुंचकर 25 गांव की पंचायत मेंबरों एवं निवासियों को नशे के खिलाफ जागरूक किया और नशेड़ी किसी को कहिन नहीं देना, नशा पंजाब में रहिन नहीं देना, के अंतर्गत लोगों को अपील की गई।
मोहाली पुलिस द्वारा विश्वास दिलवाया गया के नशा बेचने वालों पर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा 25 गांव की पंचायतों की ओर से पुलिस को विश्वास दिलवाया के पंजाब में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए वह इस अभियान में पुलिस के साथ हैं। इस मौके बड़ी गिनती में पुलिस मुलाजिम एवं नगर निवासी उपस्थित थे।
Chandigarh News : चंडीमंदिर में दो दिवसीय मैक टेक सेमिनार का समापन