(Chandigarh News) मेजर अली। जीरकपुर : मकर सक्रांति के पर्व पर बलटाना मार्किट के दुकानदारों द्वारा लंगर लगाया गया। इस दौरान बलटाना के वार्ड नंबर पांच की पार्षद नेहा शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर शिरकत की और दुकानदारों के साथ मिलकर लंगर वितरित किया। मकर सक्रांति का पर्व पुरे शहर मे लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान खिचड़ी व तिल गुड़ से बनी चीजे भी बांटी गई और कड़ी चावल का लंगर भी लगाया गया। इस दौरान दुकानदारों व नेहा शर्मा द्वारा भगवान से लोगों में सुख शांति की अरदास करते हुए लंगर बांटा गया।
इस दौरान पार्षद नेहा शर्मा ने कहा की ऐसे लंगर व जागरण आदि के आयोजन आपसी भाईचारे के प्रतीक होते हैं। ऐसे आयोजन हम सब को मिलकर करते रहने चाहिए। हमारी संस्कृति बोहत महान है इस के बारे मे हमारी आने वाली पीढ़ी को भी पता होना चाहिए। इस दौरान उनके साथ मनी शर्मा, गुरदेव सिंह, परमिंदर गुप्ता, राहुल जिंदल, पवन सिंगला, पंकज जैन, ललित जैन, शिव कुमार, कमल गुप्ता, मोनू सिंगला, विनोद गोयल, विनोद गर्ग सहित अन्य दुकानदार भी मौजूद थे।
Chandigarh News : स्मार्ट सिटी 24*7 वाटर सप्लाई की पहली गाज गिरी कर्मचारियों पर