Chandigarh News : मुबारिकपुर में 48 लाख रुपये की लागत से लगा ट्यूबवेल विधायक ने सौंपा

0
117
Chandigarh News-MLA handed over the tube well installed at a cost of Rs 48 lakh in Mubarikpur.
आज हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ट्यूबवेल का उद्घाटन करते हुए का दृश्य(

(Chandigarh News) मेजर अली,डेराबस्सी : डेराबस्सी के वार्ड नंबर 1 मुबारिकपुर में 48 लाख रुपये की लागत से लगाए गए ट्यूबवेल को आज हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने अपने कर कमलों से लोगों को सौंप दिया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती आशु उपनेजा, ब्लॉक अध्यक्ष एमसी साहिबान सहित बड़ी संख्या में पार्टी के स्वयंसेवक एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

इस मौके पर विधायक कुलजीत रंधावा ने कहा कि इस इलाके में पानी की भारी कमी है. उनके संज्ञान में लाए जाने पर तत्काल कार्रवाई कर ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू करने और प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद नगर निगम निधि से 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित ट्यूबवेल को लोगों को सौंप दिया गया है.विधायक रंधावा ने कहा कि पूरे शहर का विकास उनकी प्राथमिकता है, किसी भी वार्ड में विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा, शहर के हर इलाके में साफ पानी मिले, इसलिए कौशल प्रधान और अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं .उन्होंने कहा कि शहर को बुनियादी सुविधाओं से समृद्ध करने के लिए उनकी टीम दिन-रात सक्रिय है. वार्ड नंबर 1 में लगाए गए नए ट्यूबवेल को लोगों को सौंपते विधायक कुलजीत रंधावा।

Chandigarh News : संसदीय स्थायी समिति ने चंडीगढ़ में फ्लैगशिप मिशन परियोजनाओं की समीक्षा की*