Chandigarh News: जीरकपुर पुलिस ने एक बड़े कार चोर गिरोह के किया पर्दाफाश

0
78
Chandigarh News

Chandigarh News: नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिंम के दौरान पुलिस ने एक बड़े कार चोर गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके इलावा पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उससे सवा 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।

इसके साथ ही तीसरी मामले में पुलिस ने एक मोटरसाइकल चोर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों मामलों में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने अलग अलग बीएनएस की अगल अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पहले मामले में पुलिस ने एक नशा तस्कर को ढकोली एरिया से सवा 6 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपक शर्मा निवासी सुरिया होम्स, पीरमुछल्ला ढकोली के रूप में हुई है। जो ढकोली एरिया व जीरकपुर एरिया में नशे की सप्लाई करता था। जिसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत केस दर्ज कर उसके पास से एक मारुती एस प्रेसो कार भी बरामद की है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक चोरी का मोटरसाइकल भी बरामद किया है। जिसे वह नशे की सप्लाई के लिए इस्तेमाल भी करते थे। हलांकि पुलिस को इन आरोपियों के पास नशा होने की सुचना मिली थी लेकिन मौके पर बरामदगी नही हुई। लेकिन चोरी का मोटरसाइकल बरामद हुआ है।
जिसके आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2), 3(5), 317(2) के तहत केस दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन निवासी गांव बस्सी शेखां थाना बनुड जिला पटियाला, नरिंदर निवासी गांव कराला जिला पटियाला, इरफ़ान निवासी बरौली डेरा बस्सी जिला मोहाली, जोगिंदर ऊर्फ सोनू निवासी भबात के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लियाहै ताकि पूरी सप्लाई चेन का पर्दाफाश किया जा सके।