Chandigarh News: जीरकपुर पंचकूला सीमा विवाद एक बार फिर आया सामने

0
110
Chandigarh News
Chandigarh News: बलटाना व पंचकुला बैरियर के नजदीक शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे हंगामा हो हो गया जब हरियाणा प्रसाशन द्वारा एक प्लॉट से कब्जा हटाने की कार्रवाई की तो। कार्रवाई के दौरान हरियाणा प्रसाशन की टीम ने पंजाब क्षेत्र में पड़ती एक सड़क व पाइप लाइन को तोड़ दिया गया। जिसके चलते बलटाना निवासियों को लगा के हरियाणा प्रसाशन उनके घर तोड़ने के लिए आ गया है। क्योंकी सीमा विवाद पिछले लंबे से चलते आ रहा है।
जैसे ही हरियाणा प्रसाशन ने जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ने की कार्रवाई शुरू की तो डरे हुए लोगों ने उसका विरोध कर दिया और पूर्व विधायक एनके शर्मा को मौके पर बुला लिया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर हरियाणा प्रसाशन से बात कर काम को बंद करवा दिया और इसकी शिकायत पंजाब के प्रसाशन को भी की। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां सीमा विवाद के चलते कई बार बुलडोजर से तोड़ फोड़ करने कि कोशिश कि गई है, जिसके चलते उन्हें लगा कि इस बार भी वही कार्रवाई की जा रही है। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पता चला के पंचकुला प्रसाशन एक व्यपारिक प्लाट का कब्जा खाली करवाने के लिए आया था।
लेकिन फिर भी लोगों ने उनका विरोध कर काम बंद करवा दिया है और बोला है की जो भी कार्रवाई करनी है वह पंजाब के प्रसाशन की मौजूदगी में की जाए। लोगों ने बताया के जब हरियाणा की तरफ से पेमाइस की जाती है तो उनकी 15 से 20 फीट जमीन पंजाब में निकल जाती है और जब पंजाब की तरफ से पेमाइश करते है तो हमारी जमीन हरियाणा में 50 से 60 फीट निकल जाती है। जिसका कोई हल नही है। वहीं लोगों ने कहा की हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार बरसाती नाले के दोनों तरफ 50 – 50 फीट तक कुछ भी किया जा सकता। लोगों ने कहा की पंचकुला प्रसाशन अदालत का आदेशों का उलंघन कर रहा है। लोगों ने बताया की इस सबंध में उनके द्वारा नगर परिषद अधिकारी, एसडीएम डेरा बस्सी और डीसी मोहाली को शिकायत दे दी है।
किसी भी प्रसाशन को ऐसे पेमाइस नही करनी चाहिए बल्कि दोनों तरफ के प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद होने चाहिए। हमारे द्वारा सभी को सूचित कर पेमाइश करवाई जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो डिजिटल मेपिंग भी करवाई जाएगी।