Chandigarh News: कार्यवाही में देरी अथवा लापरवाही की जिम्मेदारी नगर कौंसिल जीरकपुर की होगी: एडीसी (यूडी)

0
93
Chandigarh News
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह पर प्रवासी लोग अपनी झुग्गियां बनाकर इनमें रह रहे हैं इन लोगों की कोई पहचान नहीं है और यह कौन है और कहां से आए हैं इस बात का किसी को भी कोई पता नहीं है। जीरकपुर के फ्लाई ओवर के नीचे सैकड़ो लोग अवैध रूप से कब्जा करके अपनी  झुग्गियां बनाकर यहां पर बैठे हुए हैं और चारों तरफ गंदगी फैला रहे हैं।
इसके बारे में जीरकपुर की समाजसेवी संस्था पुकारने पिछले दिनों डिप्टी कमिश्नर मोहाली को एक पत्र लिखा था जिसकी एक कॉपी एसएसपी मोहाली तथा नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को भी भेजी थी, उस पत्र में पुकार संस्था की संस्थापक शिवानी रैना ने फ्लाई ओवर के नीचे बैठे प्रवासियों को हटाने की मांग की थी क्योंकि यह लोग यहां पर गंदगी . फैला रहे हैं और शहर की कानून व्यवस्था को भी खराब करते हैं इसके अलावा इस फ्लाई ओवर के नीचे किए जा रहे सौंदर्य करण के कार्य को भी प्रभावित कर रहे हैं।
संस्था द्वारा लिखे इस पत्र के बाद डिप्टी कमिश्नर मोहाली द्वारा नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को भी इस फ्लाई ओवर के नीचे किए गए अवैध कब्जे को छुड़वाने के लिए आदेश दिए गए थे और अब एक पत्र एडीसी यू डी मोहाली की तरफ से 16 जनवरी 2025 को नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी को जारी किया गया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि जीरकपुर की समाजसेवी संस्था पुकार द्वारा डिप्टी कमिश्नर मोहाली द्वारा प्राप्त पत्र की कॉपी भेज कर हिदायत की जाती है के इस शिकायत संबंधी नियमों के अनुसार तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी रिपोर्ट तुरंत इस दफ्तर को भेजी जाए ताकि रिपोर्ट माननीय डिप्टी कमिश्नर मोहाली को भेजी जा सके। किसी भी देरी अथवा लापरवाही की निजी जिम्मेदारी आपके दफ्तर की होगी। अब देखना यह होगा कि नगर कौंसिल के अधिकारियों द्वारा यह पत्र मिलने पर कब तक कार्रवाई की जाएगी।