Chandigarh News | चण्डीगढ़: युवा कवियत्री एवं लेखिका नव्या ठाकुर की 25 प्रेरणादयी कविताओं के पहले काव्य संग्रह सेल्फ म्यूजिंग्स का विमोचन पंजाब पुलिस के एसएसपी गुरजोत सिंह कलेर और स्मार्ट बुक्स इंडिया के संचालक प्रकाशक अजीत सिंह आहलूवालिया ने आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में किया। शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल, सेक्टर 43 की नौवीं कक्षा की छात्रा नव्या ठाकुर की यह रचनाएँ एक युवा मन की कहानियों का संग्रह है, जो प्रेम, जीवन, प्रकृति और स्वयं के प्रति नव्या की व्याख्या को दर्शाता है।
Chandigarh News: युवाओं को सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में समय ख़राब नहीं करना चाहिए : नव्या ठाकुर
एसएसपी गुरजोत सिंह कलेर ने युवा कवयित्री की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें और अधिक रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। अजीत सिंह आहलूवालिया ने कहा कि नव्या ठाकुर की पहल अन्य युवाओं को भी रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरणा देगी। नव्या ने इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में समय ख़राब करने की बजाए किसी कला के जरिये लगातार खुद की खोज करनी चाहिए। किसी कला को अपना कर व उसका निरन्तर अभ्यास करके कोई भी अपने को परिष्कृत कर सकता है। इस अवसर पर लेखिका के अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग चंदर कांत ठाकुर, अनीता राठौर, दिलदार सिंह व वेद प्रकाश राठौर आदि मौजूद रहे।