Chandigarh News:  चंडीगढ में गली क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है। बच्चों को नशे से  बचाने के लिए गली क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा मोटिवेट किया जा रहा है। जिसमें पूरी चंडीगढ के अंदर सभी सेक्टरों कालोनियों से बच्चों की क्रिकेट टीम बनाकर लिस्ट देनी होगी।  इसी के चलते युवाओं में इसका काफ़ी अधिक क्रेज देखा जा रहा है ।जो बच्चे गली क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने में रूचि रखते हैं । उन्हें अपनी सूची बनाता संबंधित पुलिस थानों में जमा करवानी होती है इसी तरह काफ़ी मंजर आज यहाँ कई थानों में देखा गया यहाँ बापू धाम चौकी में भी काफ़ी अधिक संख्या में बच्चे अपना नाम दर्ज वहाँ इतनी मज़बूत थी जो इस कमरे में भाग लेना चाहते हैं वहीं बच्चों को भी इस संबंध में अपनी सूची बनाने के लिए सूचित किया जा रहा है इसमें उन्हें अपना जन्म प्रमाण पत्र के अलावा अन्य दस्तावेज़ी देने होंगे
जिसमें जन्मतिथि 1/4/2006  से 31/3/2011 उमर वाले बच्चे पार्टिसिपेट कर सकते हैं ।आधार कार्ड , कांटैक्ट नबर ,ड्रेस साइज़ ,शूज़ साइज़ ,
अपनी टीम का नाम
आधार कार्ड पर अपने साइन