Chandigarh News: युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग व नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संविधान दिवस पदयात्रा का किया आयोजन

0
79
Chandigarh News

Chandigarh News: पंचकूला, 26 नवम्बर – हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आज संविधान दिवस के अवसर पर पदयात्रा का आयोजन डा. भीमराव अंबेडकर चौंक, सैक्टर-26, पंचकूला से सैक्टर-24, सैक्टर-25 से राजकीय बहुतनीकी सैक्टर-26, पंचकूला तक किया गया। इसमें उप-मण्डल अधिकारी पंचकूला श्री गौरव चौहान व अतिरिक्त निदेशक श्री संजीव शर्मा द्वारा पुष्प अर्पण किये गये।

इस मौके पर उपस्थित गणमान्यों एंव युवाओं द्वारा संविधान की प्रस्तावना सामूहिक रूप से पढ़ी गई। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा पद यात्रा को झण्डी दिखाई गई।

संविधान दिवस पद यात्रा में श्री जीएस बाजवा, राज्य निदेशक (NYKS), श्री संजीव शर्मा, अतिरिक्त निदेशक (युवा मामले), श्री रविकांत शर्मा, उप-निदेशक (युवा मामले), श्री प्रदीप कुमार, उप-निदेशक (NYKS) व कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा पंचकूला के स्टॉफ सदस्यों, राजकीय बहुतनीकी सैक्टर-26, पंचकूला व आईटीआई सैक्टर-14, पंचकूला के प्रधानाचार्य, अन्य समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिओं तथा बहुतनीकी/आईटीआई/विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने संविधान दिवस पद यात्रा में भाग लिया।