Chandigarh News: पंचकूला, 21 नवंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि युवा देश की संस्कृति को आगे लेकर जाने वाला वर्ग है। इसीलिए युवाओं को देश को भविष्य कहा जाता है। एक युवा की प्रतिभा से मिली सफलता से उसके परिजनों और परिवार के साथ-साथ उस गांव, जिला और प्रदेश का नाम भी गर्व से उठ जाता है।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता आज जैनेंद्र पब्लिक स्कूल सैक्टर-1 के आडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव ‘‘इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी साइंस‘‘ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर युवाओं को सम्बोधित कर रही थी। कार्यक्रम में कॉलेजों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थाओं व स्कूलों के 15 से 29 आयुवर्ग के युवा हिस्सा ले रहे हैं। जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र और आईटीआई द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन व अन्य संस्थानों द्वारा युवाओं की बेहतरी के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ताकि युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर उसमें निखार ला सके। उन्होंनें कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ही संस्कार और शिक्षा सिखाई जाती है। जिसे अनुशासन में रहकर ग्रहण किया जाता है, जो युवा इस स्थिति को समझते हुए अपनी प्रतिभा की कमियों-खामियों को दूर कर लेता है वो सफलता हासिल करता है।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में कभी हार नहीं होती है। जो अव्वल आता है उसे आगे के लिए और ज्यादा मेहनत करनी हाती है और जो अव्वल से नीचे हैं उन्हें अपनी कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी एनर्जी को सही दिशा में लगाना चाहिए और जीवन में सही दिशा में चलते हुए सफलता को हासिल करना है। अपनी तरफ से हर युवा को अपना बेस्ट देना है। अंत में उन्होंने सभी को युवा महोत्सव की बधाई दी।
दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन एकल लोक नृत्य, सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, साइंस प्रदर्शनी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन एकल लोक नृत्य, साइंस प्रदर्शनी प्रतियोगिता, कहानी लेखन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जाएगा।
बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कुमार, आईटीआई पंचकूला पिं्रसिपल गीता आर सिंह, पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल दलबीर सिंह, मानव अधिकार संस्थान अध्यक्ष कुलदीप सिंह व नरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।