Chandigarh News : वर्कर्स ने रोड व फैक्ट्री में सेफ्टी नियमों पालन करने की ली शपथ,

0
177
Chandigarh News-Workers took oath to follow safety rules on road and in factory,
  • पीसीसीपीएल ने हेलमेट पहनने वालों को गुलाब भेंट किए

(Chandigarh News) मेजर अली,डेराबस्सी :  डेराबस्सी पीसीसीपीएल इंडस्ट्री में रोड व वर्क सेफ्टी वीक के अवसर पर कर्मचारियों को काम करते समय सुरक्षा नियमों को अपनाने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके कर्मचारियों ने सेफ्टी नियमों का पालन करने की शपथ ली। कंपनी प्रबंधकों ने हेलमेट समेत नियमों का पालन करने वाले कर्मियों को गुलाब फूल भेंट कर प्रोत्साहित किया।

सेफ्टी विभाग के प्रमुख प्रेम कुमार ने बताया कि कंपनी के सीईओ विनोद गुप्ता के दिशा-निर्देशों पर उद्योग के अंदर व बाहर लोगों को सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने सड़क पर हेलमेट पहनने वालों को सम्मानित किया। इसके अलावा कंपनी के सुरक्षा विभाग की टीम ने डयुटी दौरान जरुरी सेफ्टी उपाय जैसे अग्निशामक यंत्र, दस्ताने, चश्मा पहनना और ऊंचाई पर चढ़ते समय सुरक्षा बेल्ट पहनने के फायदे के बारे में जागरूक किया। सभी कर्मचारियों ने कंपनी के अंदर और बाहर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन न करने की शपथ ली। इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट परमजीत सिंह, एचआर मैनेजर यशवर्धन त्रिपाठी, यशपाल सिंह, बलदेव कुमार, कंवलजीत सिंह, सोहन लाल सहित सिक्योरिटी टीम के अलावा कंपनी के प्रबंधक मौजूद रहे।

Chandigarh News : चंडीगढ़ का मुख्य अभियंता प्रशासन को 400 लाख का नुकसान पहचाने कि फिराक में।,, शिकायत करता